Saturday, February 5, 2011
नरेंद्र पर निशाना
यूपीए सरकार की सबसे बड़ी मंशा यही है कि किसी भी मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फांसा जाए..लेकिन उनकी कोई भी चाल कामयाब नहीं हो पा रही है ...नरेंद्र मोदी को जिस तरह से गुजरात के लोगों ने पसंद किया है उसको देखते हुए तो लगता है कि दशकों तक मोदी गुजरात में कायम रहेंगे ..और इस सच्चाई को कांग्रेस पचा नही पा रही है ..एक बात तो तय है कि वर्तमान में बीजेपी का सबसे ज्यादा पसंदीदा चेहरा है तो वो नरेंद मोदी का ..नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास मॉडल के जरिये बीजेपी केंद्र में सत्तारुढ़ होना चाहती है लेकिन अकेले बहुमत के आंकड़े तक पहुंचना काफी दूर नज़र आ रहा है ..फिलहाल केंद्र सरकार तो महंगाई और भष्टाचार के मुद्दे पर चौतरफा घिरी है एसे में उसका भी 2014 में सत्ता वापसी का मंसूबा पूरा नहीं होता नजर आ रहा है ..राहुल राज का पतन शुरु हो चुका है..एसे में कांग्रेस की मुश्किलें काफी बढ़ गई है..सहयोगी दलों के बोझ तले मनमोहन दबे हुए है..वो भी सिर्फ प्रधानमंत्री पद के लिए काम कर रहे हैं न कि देश के लिए ...चोरों के बीच में रहने वाले व्यक्ति को भी लोग चोर समझते हैं एसे में प्रधानमंत्री पर प्रश्नचिंन्ह खड़ा होना लाजमी है...घोटालों से घिरी सरकार को नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा कर अपने को साफ पाक घोषित करने की जुगत में लगी है..लेकिन पिछले 9 वर्षों में उनकी कोई भी चाल कामयाब नहीं हो पाई है ..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment