Saturday, January 29, 2011

राहुल की राजनीति


हालिया राहुल गांधी का बयान कि ‘राजनीतिक ढांचे में घुन लग गया है और हमें इसे बदलना होगा एसा प्रतीत होता है कि गंदगी के महासागर में खड़े होकर और उसको साफ़ करने की बातबात कर रहे हैं राहुल ... राहुल गांधी एक चतुर और पेशेवर राजनीतिज्ञ की तरह अब बयान बाजी करने लगे हैं..जिस राजनैतिक व्यवस्था को बदलने की बात राहुल गांधी कर रहे है वास्तव में सबसे ज्यादा उनके पार्टी के लोगों ने राजनीति को काफी गंदा कर रखा है.... राहुल गाधी को इस देश के गरीब की सबसे ज्यादा चिंता है इसी लिए तो वो गरीबों के घर रातें गुजारते हैं लेकिन सिर्फ मीडिया को मैनेज करके शोहतरत का ढिंढोरा पिटने के लिए.... वास्तव में राहुल गांधी की सोच अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करना है वो भी इस देश की जनता को भावनात्मक रुप से बहलाकर ..मेरा मानना है कि इसमे राहुल गाधी कम जनता ज्यादा जिम्मेदार है ..जनता को जो पसंद वही किरदार तो अदा कर रहे है राहुल गाधी फिर राहुल को ज्यादा दोषी नहीं ठहराया जा सकता है..जनता को महगाई से ज्यादा सम्प्रदायिकता की चिंता है..इसी लिए तो वो भूखे पेट सोना पसंद करती है लेकिन वो सांम्प्रदायिकता से कोसो दूर रहना चाहती है सही भी देश मे अमन और चैन बरकरार रखने की कोशिश तो जनता हमेशा ही करती है लेकिन ये राजनैतिक दलों के चुंगल से नहीं आजाद हो पाती हैं..एसे में राजनैतिक दल हमेशा से जनता को अपने उंगली पर नचाते आ रहे है...वर्तमान मे राहुल गांधी इस फन के सबसे माहिर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं और जनता को अपने इशारों पर नचाने में काफी महारत भी हासिल कर ली है..हो भी ना क्यों उनकी रगो में भी तो राजनीति को पूरोधाओं का खून जो दौड़ रहा है एसे में राहुल को विशेषज्ञता मिलना स्वाभाविक है..लेकिन एक बात तो तय है कि राहुल का जादू सिर्फ तथाकथित युवा जो शहरों में कित्रिम खाद पानी से तैयार होते हैं उनके लिए ग्लैमर ही सब कुछ है वो शाहरुख और राहुल को एक ही चश्मे से देखते हैं..राहुल गांधी की राजनैतिक सोच उनके लिए मायने नहीं रखती है..बल्कि उनका बैचलर होना और ग्लैमरस लूक ही उनको भाता है ..और कांग्रेस को लगता है कि राहुल गांधी के पीछे इस देश की आधी आबादी दिवानी है..शायद वो उनकी भूल है..धीरे-घीरे अब राहुल का यूपी-बिहार आदि राज्यों में चमक फीकी पड़ती जा रही है ..माना जाता है कि यूपी औऱ बिहार राजनीति की पाठशाला है मुझे भी इस कहावत में काफी दम नजर आता है..जहां पर बच्चे जन्म से राजनीति का ककहरा सीखते हैं वहां पर ग्लैमर के भरोसे लोगों को अपने जाल में फसाना आसान नहीं होगा...राहुल को अगर वास्तव में राजनैतिक गंदगी साफ़ करने का बीड़ा उठाया है तो पहले इसकी शुरुआत अपने घर से करें

Tuesday, January 25, 2011

तलवार पर वार


राजेश तलवार पर किया गया हमला वास्तव मे राजेश तलवार पर हमला नहीं है बल्कि भारत की न्याय व्यवस्था पर हमला है जांच एजेंसियों पर हमला है .वर्तमान व्यस्था से आक्रोशित एक युवक उसे ही उस नृसंश हत्या का आरोपी मान लेता है जिसकी बेटी आरुषी थी. शक की सुई जरुर राजेश तलवार के इर्द गिर्द घुम रही है लेकिन किसी भी जांच एजेंसी ने तलवार को दोषी नहीं ठहराया है एसे में अविश्वास की कोख से आक्रोश का जन्म होता है और बहुत ही भयानक शक्ल अख्तियार करता है.. हमला करने वाला युवक मानसिक रोगी है लेकिन कहीं न कही से वह राजेश तलवार को आरुषि का हत्यारा मान चुका था जिसकी परिणिति तलवार पर जानलेवा हमले के शक्ल मे सामने आया.. लगता है मानसिक रोगी उत्सव ने शाहंशाह फिल्म से प्रेरणा ली है ..इससे पहले वह रुचिका मामले के आरोपी एपीएस राठौर पर भी हमला कर चुका है ..एपीएस राठौर ने तो उत्सव के खिलाफ कोई एफाईआर नहीं कराई एसे में उत्सव को बहुत जल्द ही जमानत मिल गई ..शायद इसी के चलते उसे शह मिलती गई और वो खुद को न्याय देवता मान बैठा ..गौरतलब है कि उत्सव ललित कला में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से गोल्डमेडलिस्ट छात्र रहा है ...जो हाथ कुची और रंगो से भरे हुए थे आज व्यवस्था की चोट ने उन हाथों में खंजर थमा दिया है ..ये एक विडंम्बना ही है कि उसने जिन लोगों पर हमला किया कहीं न कही से वो कानून के घेरे में रहे हैं लेकिन कानून की गिरफ्त से काफी दूर..अब सवाल उठता है कि क्या किया उत्सव को केवल एक मानसिक रोगी मानकर उसे मानसिक चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया जाए या फिर जेल की सलाखों के पीछे..ये काम भी उन्ही संस्थाओं को करना है जो पहले से ही सवालों के घेरे में है ..

Saturday, January 8, 2011

आंसू अब बनावटी लगते हैं


आंसू अब बनावटी लगते हैं
आखों पर सजावटी लगते हैं
आसूओं में अब धार नहीं
वो पहले की रफ्तार नहीं
जब एक बूंद टपकती है लोलों पर
तो खूबसूरत नज़र आती है
उसके दर्द में भी जरुरत नज़र आती है
आसूओं का मौसम होता था
लेकिन वो कित्रिम हो गए हैं
जरुरत के हिसाब से बह रहे हैं
माफ़ किजिएगा
बदल गया है मेरा पैमाना
आसूओं की आड़ में
सिर्फ झूठ को छिपाना
जी भर के झूठ बोलिए
पकड़े जाने पर रो लिजिए
रोने पर आंसू निकल आएंगे
आप पकड़े जाने से बच जाएंगे
आप लोगों से यही है गुजारिश
आसूओं को मौसम के हिसाब से
पलकों को भिगोने दिजिए
इतनी ज्यादा भी कित्रिम वर्षा
ना किजिए
जीवन में भी ग्लोबल वार्मिग
आ जाएगा
जिस दिन आसूओं की जरुरत होगी
वो पलकों पर नहीं आएगा

मानवता मौन पड़ी है

मानवता मौन पड़ी है
शुन्यता द्वार खड़ी है
आहों की आहट पर
कान बहरे हैं
संवेदना पर
क्रुरता के पहरे हैं
मानव मानवता से मुख है मोड़ता
अपने आपको अपने से तोड़ता
वो टूटा है लेकिन
अभिमान है कि वो जुड़ा है
लेकिन असलियत तो ये है कि
उसका धड़ कहीं और
सर कहीं और पड़ा है
एक बेटी की पुकार
बहन की चित्कार
पर जो है मौन
जो बदहवास है
आदमी नहीं वह
सिर्फ़ जिंदा लाश है
अब तो चारो ओर लाशें
नजर आती हैं
जो हर घर को श्मशान बनाती हैं
लगता है ये शहर लाशों का हो जाएगा
फिर ये मुल्क मशान कहलाएगा

प्रेमिका से शादी का प्रस्ताव

एक दिन अपनी प्रेमिका से
मैने की शादी की बात
कुछ देर चुप रहने के बाद
उसने दिया मुझे जवाब
करना होगा कांट्रेक्ट साइन
पी के घर ना आवोगे वाइन
शादी की है मेरी दूसरी शर्त
तनख्वाह के दिन
मेरे हाथ होगा तुम्हारा पर्स
जाउंगी पार्टी में कभी मत रोकना
ऐसा गर कर सकते तो
शादी के लिए बोलना
थोड़ी देर तक सर को खुजलाता रहा
इधर-उधर की बातें बनाता रहा
लेकिन मैडम थी टू दि प्वाइंट
बोली क्या सोच रहे हो
ख्यालों में अब कोई
दूसरी खोज रहे हो
मैने कहा जी नहीं
आप सा हसीन दुनिया में कोई नहीं
आप तो परी और हैं अप्सरा
दुनिया में आप सा ना दूसरा
मुर्ख हूं जो अप्सरा को ठुकराउंगा
आपके लिए तो तिहाड़ भी चला जाउंगा
तिहाड़ का नाम सुन थोड़ी खिलखिलाई
यार तुमने तो खूब याद दिलाई
हम दोनों खूब तरक्की करेंगे
अपनी झोली पैसों से भरेंगे
गर तुम मेरे लिए जा सकते हो तिहाड़
वादा है तुमसे बना दूंगी पैसों का पहाड़
पाकर तुमको मैं अपने को धन्य समझूंगी
कभी कभार आकर तिहाड़ में तुमसे मिलूंगी

मौन हैं मनमोहन


सन्न है संसद
मौन हैं मनमोहन
विपक्ष कर रहा
मगरमच्छ सा रूदन
बेहाल जनता
बिलखती सिसकती है
जैसे नागिन अपने ही
बच्चे को डसती है
जनता के स्वर फूटते हैं
चाय के दुकानों पर
नुक्कड़ के मचानों पर
सरकार को गाली हैं देते
विपक्ष को हैं कोसते
लेकिन
मंहगाई पर जनता है लट्टू
जैसे कठियावाड़ी घोड़े का टट्टू
जो खड़े खड़े टाप से मिट्टी है खोदता
जहां है खड़ा उसी को जोतता
महंगाई पर है सरकार का जवाब
इसमें है पड़ोसी मुल्क का हाथ
हम कर ही क्या सकते हैं
हम हैं विवश
पर ओबामा ने किया है आश्वास्त
पड़ोसी को जल्द ही करेंगे ध्वस्त
तब महंगाई काबू में आएगी
इस बार बख्सी नहीं जाएगी
चलेगा महंगाई पर मुकदमा
उसको भी पड़ेगा जेल में रहना
महंगाई को काबू में आने दिजिए
भगवान के लिए तब तक
अपने मुंह को बंद रखिए

नववर्ष मुबारक हो सबको


नववर्ष मुबारक हो सबको
यह हर्ष मुबारक हो सबको
उन्नति पथ हो सबका प्रशस्त
स्वर्णिम विहान हो मधुर मस्त
उत्कर्ष मुबारक हो सबको
नवबर्ष मुबारक हो सबको
समता ममता होवे आमिष्ट
हो वाद रहित संपूर्ण सृष्टि
यह वर्ष मुबारक हो सबको
नववर्ष मुबारक हो सबको

घायल

मुख से आह निकल रही सिसकी
ग्रीवा ले रही रुक-रुक हिचकी
वह गिरा धरा पर बिलख रहा
वह मनुज दर्द से तड़प रहा
सर से बह रही रक्त की धरा
लांघ रहे सब कर रहे किनारा
बह मनुज बेसुध और घायल है
पर सब देखने के कायल हैं
निर्ममता निर्दयता का
पर्याय बन गया है मानव
देख कुकृत्य मानव का
शर्मशार हो रहे दानव
भगवान करे इस धरती पर
ऐसे लोग ना आ पाएं
जो देख रहे उस घायल को
जब तक वो लाश ना बन जाए

राडिया का रडार


राडिया के रडार में फंस गए कितने लोग
कुछ की तो कुर्सी गई कई हुए एक्सपोज
कई हुए एक्सपोज कई का होना है बाकी
स्वच्छ छवि के देवता मनमोहन बने दागी
मनमोहन हैं दागी विपक्ष कहता ही जाए
कांगेस के कर्णधार भी जमकर तीर चलाएं
राजा तो राजा रहे अब भी कर रहे राज
कुर्सी छोडन से क्या हुआ जब कांग्रेस है साथ
कलमाड़ी के काम की कौन करेगा जांच
जिनके सर पर है सुप्रीमों का हाथ
पक्ष और विपक्ष में लगी हुई है होड़
कामनवेल्थ गेम में मिले कितने करोड़
घोटालों के खेल में कलमाड़ी के सर सेहरा
डीडीए पर जान लें बीजेपी का है पहरा
कामनवेल्थ के वेल्थ को कुछ तो ये भी लूटी
कुछ तो ये भी लूटी अब बंदर बांट ज़रूरी
भ्रष्टाचार की खेल पर संसद में संग्राम
नेता निजता छोड़कर कर रहे अपमान
कर रहे अपमान एक दूसरे की पोल खोलते
चोर चोर मौसेरा भाई एक दूसरे को बोलते
कांग्रेस की सीबीआई कर रही पर्दाफाश
सब कुछ पर्दा में रहे एसा कर रही खास

सर्दी की रात

दांतो की कटकटाहट
कानों से गुजरी
विस्मृत आंखे
एक शख्स पर ठहरी
पांवों को सीने में समेटे
कफन की कथरी
बदन में लपेटे
उसके कानों पर था
हाथों का पहरा
हवाओं के झोंकों ने
उसे बना दिया था बहरा
मौत को दी थी दावत
जिंदगी से की थी बगावत
तापमान की शुन्यता से नहीं
लोगों की शुन्यता से जमा था वो
टूट रहा था उसका संबल
मौत ही थी उसका कंबल
जिसे ओढ़ कर वो आराम पाएगा
बेदर्द जमाने और सर्द हवाओं से
मुक्ति पाएगा
लोगों के रगों में पानी बह रहा है
लोग पल-पल मरते उस
शख्स को देख रहे हैं
उसके अंतिम आह में थी वेदना
भगवान के प्रति संवेदना
कुछ ना मांगा उम्र भर
बस अब एक ही है आस
भगवान बुला ले मुझे अपने पास

पत्नीब्रता

सुबह हुई
चाय की आवाज आई
मेम साब ने ली अंगड़ाई
अजी सुनते हो
उन्होने आवाज लगाई
मैने कहा क्या
कहा मेरा सर कब से जगी हूं
बिस्तर पर पड़ी हू
अभी तक तुमने चाय नहीं बनाई
मैंने चाय मेम साब को पकड़ानी चाही
कहा रख दो
टूथपेस्ट और टावल बाथरुम में रख दो
पुन एक बार उनकी चित्तकार सुनाई
अजी चाय या ज़हर बनाई है
इसमे ना दूध ना चीनी मिलाई है
तुम तो चाहते हो कि मैं मर जाऊं
यहां से चली जाऊं
नहीं नहीं जी मैं लगा मनाने
धीर-धीरे उनके सर को सहलाने
कहा सर को दबाईए
कई दिनों से नौकरानी नहीं आई
बैठ के बैठक में सर को दबाने लगा
बैठे-बैठे अपने आप पर पछताने लगा
क्यो कि शादी
जीवन एसे ही क्यो नहीं बिताई
थोड़ी देर में नहाकर बाहर निकलीं
बैठ कर टेबल पर कुछ ज़हर उगलीं
ये क्या है नाश्ता
इसको सिर्फ तू ही खा सकता
कुछ खाईं कुछ छोड़ गईं
जाते-जाते हमसे ये बोल गईं
बाथरुम में कुछ कपड़े हैं
उनको तुम धुल लेना
पर्दे और बेडसीट को भी मल लेना
जब हो रही कपड़े की धुलाई
मन में आ रही मुझे रुलाई
पर मन ही मन सांत्वना दे रहा
ये सब अपने बीबी के लिए ही तो कर रहा
इतने में घड़ी ने चार का घंटा बजाया
जाकर स्कूल बच्चों को ले आया
बच्चों ने आते ही नाक में दम कर दी
चाउमीन बनाने की जिद भर दी
मैनें भी जोश में आकर फटकार लगाई
पर बच्चों ने भी वही बात दूहराई
आने दिजिए मम्मी को डांट पड़वाउंगा
कान पकड़ उठ बैठ आप से करवाउंगा
मम्मी का नाम सुन मेरे होश उड़ गए
हारकर चाउमीन बनाकर खिलाया
बच्चों को रिश्वत दे उनको मनाया
इतने में मेमसाब आ धमकी
आते ही बिजली की तरह कड़कीं
घर के सारे बर्तन वैसे पड़े हैं
बिस्तर भी सुबह से उजड़े पड़े हैं
मैंने कहा अभी ठीक करता हूं
कहा पानी पिलाईए
कुछ गरमा गरम तल कर खिलाईए
पहुंचा रसोई घर
याद कर बीबी का कहर
पर इतने पर भी मुझे
अपने बीबी पर गुमान है
उन पर अभिमान है
उनके मार में अजीब है कसीस
डांटती नहीं वो देती असीस
दुनिया वालों
मेरी तरह बीबी की सेवा कर लो
बीबी से असली प्यार
अभी से शुरु कर लो
पाकर एसी बीबी को
तू धन्य हो जाएगा
तू ही अकेला पत्नीब्रत कहलाएगा
पत्नीब्रत कहलाएगा