मानवता मौन पड़ी है
शुन्यता द्वार खड़ी है
आहों की आहट पर
कान बहरे हैं
संवेदना पर
क्रुरता के पहरे हैं
मानव मानवता से मुख है मोड़ता
अपने आपको अपने से तोड़ता
वो टूटा है लेकिन
अभिमान है कि वो जुड़ा है
लेकिन असलियत तो ये है कि
उसका धड़ कहीं और
सर कहीं और पड़ा है
एक बेटी की पुकार
बहन की चित्कार
पर जो है मौन
जो बदहवास है
आदमी नहीं वह
सिर्फ़ जिंदा लाश है
अब तो चारो ओर लाशें
नजर आती हैं
जो हर घर को श्मशान बनाती हैं
लगता है ये शहर लाशों का हो जाएगा
फिर ये मुल्क मशान कहलाएगा
No comments:
Post a Comment